Laxmi International School Laxmi International School
Vasant Panchami Celebration - बसंत पंचमी
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोवन कर दे ,
संयम सत्य स्नेह का वर दे ,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें !
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाने वाला त्यौहार बसंत पंचमी आज है. इस दिन विद्या, बुद्धि और ज्ञान की शक्ति मां सरस्वती देवी की पूजा की जाती है। इस उत्सव को देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विद्यार्थी, लेखक, कवि, गायक , वादक और साहित्य से जुड़े लोग इस दिन मां सरस्वती की आराधना करते हैं |
आज 16 फरवरी 2021 को प्रातः 9 बजे, श्रीमती शांताबेन हरिभाई गजेरा ट्रस्ट द्वारा संचालित लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल, सरीगाम के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रवीण पंवार जी निर्देशन में विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन -पर्व पर सरस्वती पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया।
जिसमें माननीय अतिथि गण,
~ लक्ष्मी विद्यापीठ के कैंपस कोऑर्डिनेटर श्री आशीष वाघनी जी,
~ कैंपस एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमान आर• एन• गोहिल जी,
~ लक्ष्मी विद्यापीठ , लेखापाल ( Accountant) श्री अनिल भाई पटेल जी
~ लक्ष्मी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ• बी• आर• पाटिल जी,
~ लक्ष्मी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट के निदेशक डॉक्टर केयूर पटेल जी,
~ लक्ष्मी ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कोमथ भास्करन जी,
~ लक्ष्मी प्री- प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रूना कर जी,
का तिलक लगाकर अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।
* उप प्रधानाचार्य श्री जाॅय सरदार एवं श्री असीम राॅय जी के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
* स्कूल काउंसलर श्री राजीव उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया।
* कार्यक्रम में पीत वस्त्र धारण किए हुए सभी उपस्थित सदस्य अत्यंत आकर्षक लग रहे थे।
* सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा देवी सरस्वती जी की सामूहिक संगीतबद्ध स्तुति की गई।
* श्रीमती शक्ति सक्सेना जी द्वारा बसंत पंचमी के महत्व पर जानकारी साझा की गई।
* तत्पश्चात पंडित उत्सव भट्ट जी द्वारा मां सरस्वती जी की आराधना के लिए हवन संपन्न कराया गया।
* मुख्य यजमान के रूप में प्रधानाचार्य श्री प्रवीण पवार जी तथा लक्ष्मी विद्यापीठ के सभी संसाधन प्रमुख, उप-प्रधानाचार्य श्री जाॅय सरदार जी एवं श्री असीम राॅय जी विराजमान रहे।
~ सभी शिक्षकों ने ज्ञान और वाणी की शक्ति माँ सरस्वती जी को अपनी श्रद्धा स्वरूप हवन कुंड की अग्नि में आहुतियां समर्पित कीं ।
~ कार्यक्रम के अंत में श्रीमती राजलक्ष्मी बेडीगर जी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
* हवन एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
* इस प्रकार लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल में वसंत पंचमी पर विद्या एवं ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा उत्सव
की उल्लासपूर्ण परंपरा का सूत्रपात हुआ ।
धन्यवाद !